नैनीताल
शर्मनाक: घर से भागकर बेटियों ने जंगल में काटी रात, पिता पर उठी दुष्कर्म की बात…
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से कोटाबाग से करीब 70 किमी दूर अमगढ़ी गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। अमगढ़ी गांव में पांच बहनों ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म क आरोप लगाया है। पीड़िता बेटियों का आरोप है कि उनके पिता शराब पीकर नशे में लंबे समय से उनसे दुष्कर्म करते थे। जिससे वह पांचों परेशान होकर रात को घर से भाग निकलकर जंगल मे पूरी रात बिताने को मजबूर हो गयी। अगले दिन जब स्थानीय लोग जंगल में पहुंचे तो यह मामला उजागर हो गया, वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से बात की ओर बेटियों के पिता की गन्दी हकरतों की जानकारी दी। महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के हस्तक्षेप के बाद पांचों बहनों को नारी निकेतन भेज दिया। एसओ ने बताया कि लड़कियों ने अपने पिता पर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इनकी तहरीर पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्चों को नारी निकेतन भेज दिया गया है। संबंधित पटवारी क्षेत्र को सूचना दे दी गई है। वहीं अमिता लोहनी ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद कालाढूंगी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, मामला राजस्व क्षेत्र का होने से केस राजस्व पुलिस को भेजा जा रहा है। आरोपों की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…





















Subscribe Our channel

