रुद्रप्रयाग
शानदार पहल: चिरबटिया नेचर फेस्टिवल का पोस्टर हुआ लांच, फेस्टिवल में दिखेगी पहाड़ के विरासत की झलक….
रुद्रप्रयाग: प्रदेश के 13 पर्यटन डेस्टिनेशन में शामिल जखोली ब्लॉक के पर्यटक स्थल चिरबटिया में जल्द ही चिरबटिया नेचर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। नेचर फेस्टिवल को लेकर जोरोशोरों से तैयारियां चल रही हैं। ग्राम सभा लुठियाग के तोक चिरबटिया में होने वाले चिरबटिया नेचर फेस्टिवल और हॉफ मैराथन का आयोजन दिनांक 12 मार्च से 14 मार्च 2021 को होना सुनिश्चित हुआ है। ग्राम सभा, जिला प्रशासन और रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से होने वाले ‘नेचर फेस्टिवल’ और ‘थर्ड रन फ़ॉर हिल्स’ का आयोजन किया जा रहा है। चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के पोस्टर का जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय कक्ष में विमोचन किया। विमोचन अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर व रिलायंस फाउंडेशन के टीम लीडर प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। पर्यटन की अपार संभावनाओं वाले चिरबटिया घाटी में नेचर फेस्टिवल का आयोजन ईको टूरिज्म के तहत होगा।
जिला प्रशासन व वन विभाग द्वारा ईको टूरिज्म पॉलिसी के तहत वन क्षेत्र में मौजूद रमणीक स्थलों में बर्ड वॉचिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग, विलेज टूर सहित अन्य साहसिक पर्यटनों का आयोजन किया जाएगा। ईको टूरिज्म पॉलिसी के तहत स्थानीय लोगों के सहयोग से बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाए पर्यटकों को विभिन्न गतिविधियों से रूबरू भी कराया जाएगा। साथ ही नेचर फेस्टिवल के आयोजन से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। चिरबटिया क्षेत्र के पारंपरिक शैली में निर्मित पठाल के घरों में आगन्तुकों व पर्यटकों के रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा व पर्यटक पहाड़ की संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। पहाड़ी संस्कृति से पर्यटक भी रूबरू हो सके व संस्कृति के आदान प्रदान हेतु पारंपरिक लोक गीत व नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें पहाड़ी छोलिया नृत्य पर्यटकों को आकर्षित करेंगे।
पहाड़ी रीति-रिवाजों, संस्कृति और धरोहर के प्रचार प्रसार एवं संरक्षण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष योगदान रहेगा, इससे युवा पीढ़ी व पर्यटकों को प्रदेश की गौरवमयी संस्कृति एवं सभ्यता से रूबरू होने का मौका मिलता है। पहाड़ की संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के साथ ही इसमें स्वरोजगार के अवसर तैयार करने की योजना तैयार की है। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि चिरबटिया के साथ ही जनपद के कई पर्यटन स्थलों में ईको टूरिज्म के मापदंड को पूरा करने की क्षमता है, जल्द ही इन स्थलों का चयन कर ईको टूरिज्म की शुरुआत की जाएगी। जिलाधिकारी ने आगे कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार द्वारा नेचर फेस्टिवल का नेतृत्व किया जा रहा है एवं कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी एन एस रजवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें