मनोरंजन
Breaking: शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत, अब 20 को होगी सुनवाई…
मुंबई: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को उम्मीद थी आज उनके बेटे आर्यन खान को कोर्ट से जमानत मिल जाएगी। लेकिन गुरुवार को उन्हें एक बार फिर निराश होना पड़ा। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने पुत्र आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए मुंबई के टॉप वकीलों की फौज खड़ी कर दी है । उसके बावजूद यह वकील आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं दिला सके। बता दें कि आर्यन केस मामले में बुधवार को भी सुनवाई हुई थी। तब माना जा रहा था कि गुरुवार को सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत मिल सकती है। लेकिन अब शाहरुख खान के पुत्र को ड्रग्स केस मामले में 5 दिन और जेल में रहना पड़ेगा। जज वीवी पाटिल ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। इसी दिन आर्यन खान की जमानत पर फैसला सुनाया जाएगा। आर्यन की ओर से वरिष्ठ वकील अमित देसाई और एनसीबी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अपना पक्ष रखा। अनिल सिंह ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी की भूमिका को दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है। एनसीबी के पास यह दिखाने के लिए पर्याप्त सामग्री है कि आर्यन विदेशों में कुछ लोगों के संपर्क में थे, जो ड्रग्स की अवैध खरीद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा लगता है। आर्यन से संबंधित कुछ अंतरराष्ट्रीय संबंधों का पता लगाया है जो पहली नजर में अवैध दवा खरीद की ओर संकेत करते हैं। गौरतलब है कि आर्यन का आज जेल में 7वां दिन है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जिलाधिकारी ने सुमन दिवस मनाए जाने को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा
ग्रामोत्थान परियोजना से प्रदेश के 10 हजार से अधिक परिवारों की आजीविका को मिला सहारा
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
