देश
Amrit Mahotsav: 5 से 15 अगस्त तक सभी स्मारकों, संग्रहालयों में मिलेगी फ्री एंट्री, नहीं खरीदना होगा टिकट…
Amrit Mahotsav: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में अब केंद्र सरकार ने लोगों को आजादी के इस पर्व से जोड़ने और उनमें देश प्रेम की भावना को और बढ़ाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से 15 अगस्त तक सभी स्मारक, पुरातत्व स्थल और संग्रहालयों आदि को दर्शकों के लिए फ्री करने का ऐलान किया है। जिसके आदेश जारी कर दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के तहत संरक्षित सभी स्मारकों में प्रवेश 5 और 15 अगस्त के दौरान निःशुल्क होगा। यानी देश के संरक्षित सभी स्मारकों में एंट्री के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी।बताया जा रहा है कि निदेशक डॉ. एन के पाठक की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर आदेश दिए गए हैं। आदेश में लिखा है कि 5 अगस्त से सभी स्मारक, पुरातत्व स्थल और संग्रहालयों आदि को दर्शकों के अवलोकनार्थ पूरी तरह से फ्री किया जा रहा है। इन स्थलों पर किसी प्रकार का कोई शुल्क वसूल नहीं किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए रेड्डी ने एएसआई के एक बयान को साझा किया। इसमें कहा गया है कि उत्सव के हिस्से के रूप में 5 से 15 अगस्त तक किसी भी टिकट वाले केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के साथ-साथ पुरातत्व स्थल संग्रहालयों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। रेड्डी ने लिखा कि एएसआई ने 5 और 15 अगस्त से देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों/स्थलों पर आगंतुकों/पर्यटकों के लिए प्रवेश निःशुल्क कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
