देश
Asia Cup Final: श्रीलंका को 263 गेंद रहते 10 विकेट से रौंदकर भारत बना एशिया का बॉस…

भारत ने श्रीलंकाई टीम को 10 विकटों से शिकस्त देते हुए एशिया कप को आठवीं दफ़ा अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले में ऐसा कारनामा किया जो इतिहास बन गया भारत ने इस मैच को महज 6.1 ओवर में बिना विकेट खोये जीत लिया। यानी 263 गेंद रहते मैच भारत की झोली में आ गया। यह किसी भी वनडे में बचे हुए गेंद के अलावा विकेट के लिहाज से भी सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही 2018 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत ने मल्टीटीम टूर्नामेंट जीता है। 2018 में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एशिया का बॉस बना था और फिर एक बार उसने दिखा दिया कि वर्ल्ड क्रिकेट में उसका कोई तोड़ नहीं है।
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में पहले मोहम्मद सिराज (21/6) और हार्दिक पंड्या (3/3) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 50 रनों पर ढेर किया। इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल जोरदार बैटिंग के दम पर महज 6.1 ओवरों में ही लक्ष्य पाते हुए इतिहास रच दिया।
मैदान में भारत के सिर्फ चार खिलाड़ी ही श्रीलंका पर बहुत भारी पड़ गए। मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में चार विकेट लेकर वनडे में इतिहास रच दिया वे वनडे क्रिकेट में चौथे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है। उन्होंने चौथे ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट चटकाये। सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पारी के पांच विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की।
सिराज का स्पैल होने के बाद हार्दिक पंड्या ने भी तीन विकेट चटकाए। इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने अपनी विकेट सुरक्षित रखते हुए भारत को सबसे बड़ी जीत दिलाई, गिल 19 गेंदों में 6 चौके की मदद से 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 3 चौके के दम पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। वर्ल्ड कप से पहले इस तरह की एकतरफा जीत भारत के हौसले को 7वें आसमान पर पहुंचाने का काम करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Asian Games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में पहली बार जीता गोल्ड, श्रीलंका को हराया…
BREAKING: सीएम धामी चार दिवसीय दौरे पर लंदन रवाना, करेंगे महत्वपूर्ण बैठक और रोड शो…
BREAKING: PM मोदी का इस दिन उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित, तैयारी शुरू, जानें शेड्यूल…
Asian Games: भारत-श्रीलंका के बीच गोल्ड के लिए मुकाबला, भारत ने टॉस जीता…
New Rules: बदल रहा है ये नियम, अब बस ऐसे बना सकेंगे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, पढ़ें कैसे…
