देश
Asian Games: भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने पाक को हराकर जीता गोल्ड…
शीर्ष वरीय भारत ने शनिवार को एशियाई खेलों की पुरुष टीम स्क्वैश स्पर्धा में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। भारतीय पुरुष टीम ने स्क्वैश गेम में पाकिस्तान को 2-1 से हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आखिरी मैच में अभय ने पाकिस्तान के नूर को मात देकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। अभय सिंह ने स्क्वैश पुरुष टीम फाइनल के तीसरे मैच में पाकिस्तान के जमान नूर को 11-7, 9-11, 7-11, 11-9 और 12-10 के अंतिम स्कोर से हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक सुरक्षित किया।
इससे पहले अनुभवी सौरव घोषाल ने मोहम्मद असीम खान पर 3-0 की जीत से भारत को मुकाबले में वापसी करायी क्योंकि महेश मंगावंकर शुरुआती मैच में इकबाल नासिर से इसी अंतर से हार गये थे। भारत ने इस तरह लीग चरण में पाकिस्तान से मिली शिकस्त का बदला चुकता किया। भारत ने इंचियोन 2014 चरण में पुरुष टीम स्क्वाश स्वर्ण पदक जीता था जबकि पाकिस्तान ने पिछला स्वर्ण पदक ग्वांग्झू 2010 में जीता था।
भारत ने आज मिक्स्ड डबल्स टेनिस इवेंट में गोल्ड जीता। रुतुजा भोसले और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने भारत को मिक्स्ड डबल्स टेनिस इवेंट में गोल्ड मेडल दिला दिया है। चीनी ताइपे की एन-शॉ लियांग और सुंग हॉ हुआंग जोड़ी को तीसरे सेट में टाई ब्रेकर में हराया। 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना देश की उम्मीदों पर खरे उतरे। इसी के साथ भारत साल 2002 से टेनिस में गोल्ड मेडल के सिलसिले को बरकरार रखने में कामयाब रहा।
Asian Games 2023 : पदक तालिका में भारत-
10 गोल्ड
12 सिल्वर
14 ब्रॉन्ज
कुल 36 मेडल
पदक तालिका में स्थान- चौथा
कुल पदकों की संख्या के हिसाब से स्थान-पांचवा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण’ योजना के तहत अब विद्यालय में ही मिलेंगे प्रमाण-पत्र
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार, जानिए कैसा रहेगा मौसम
नाबालिग की सगाई रुकवाकर उसका भविष्य बचाया गया…
संस्कृत भाषा के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास किये जाएं
मानसून से पहले 200 ग्राम पंचायतों की जागरूकता के लिए कार्यशाला की जाए आयोजित
