दिल्ली
Big Breaking: क्रेश हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला, बिपिन रावत की मौत और हादसे के खोलेगा हर राज…
नई दिल्लीः सीडीएस बिपिन रावत की मौत और तमिलनाडु के किन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की वजह हर कोई जानना चाहता है। हादसे का राज खोलने वाला हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। घटना के बाद से ही ब्लैक बॉक्स की खोज जारी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Mi-17V5 हेलिकॉप्टर का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर साइट से बरामद किया गया है। हादसे की जांच के लिहाज से ब्लैक बॉक्स, महत्वपूर्ण है। जांच के दौरान यह पता चलेगा कि आखिर पैरामीटर क्या थे। पायलट ने आखिरी बार क्या कहा था… इमरजेंसी लगाने की कोशिश की… वह लग पाई या नहीं।
आपको बता दें कि गुरुवार को सेना के अधिकारियों को जांच में सफलता मिली दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का फ्लाइट रेकॉर्डर यानी ‘ब्लैक बॉक्स’ बरामद हो गया है। ब्लैक बॉक्स घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर मिला है। अंदाजा है कि दुर्घटना के बाद यह ब्लैक बॉक्स छिटकर दूर जा गिरा होगा। ब्लैक बॉक्स से पर्वतीय क्षेत्र में हुए इस हादसे के पहले के घटनाक्रम संबंधी अहम जानकारी मिलेगी। एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने और आग लगने से उसमें सवार 63 वर्षीय रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गयी। हादसे में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा है।
गौरतलब है कि दुर्घटना का पता लगाने के लिए ब्लैक बॉक्स का इस्तेमाल होता है। यह हवाई जहाज की उड़ान के दौरान उड़ान की सारी गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। इसी वजह से इसे फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) भी कहते हैं। इसे टाइटेनियम से बनाया जाता है। साथ ही भीतर की तरफ इस तरह से सुरक्षित दीवारें बनी होती हैं कि कभी किसी दुर्घटना के होने पर भी ब्लैक बॉक्स सेफ रहे और उससे जांच के दौरान यह पता चल सके कि आखिर उड़ान के आखिरी वक्त में क्या हुआ होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पंचायत चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के चलते सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद
रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया केदारनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण
एसबीआई में ऑफिसर बनने का मौका, 2600+ पदों पर फिर शुरू हुए फॉर्म
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग शिविर का आयोजन
