उत्तराखंड
Uttarakhand News: सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात, बंद हो जाएगी दिल्ली-देहरादून फ्लाइट, जानें क्यों…


Uttarakhand News: दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आज अमृत रत्न सम्मान का आयोजन किया गया। ये आयोजन न्यूज 18 की तरफ से किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की और राज्य के बारे में और राज्य व केंद्र के संबंध के बारे में कई विषयों पर बातचीत की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली-देहरादून फ्लाइट बंद हो जाएगी क्योंकि सड़क मार्ग से देहरादून से दिल्ली अधिकतम 4 घंटे में पहुंच रहे हैं । एलिवेटेड रोड बनने के बाद केवल 2 घंटे में ये सफर पूरा हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर स्पष्ट कहा कि यह कानून हमारा संकल्प है और तय समय-सीमा के भीतर ही इस कानून को उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामान नागरिक संहिता से जुड़ा कानून जल्द आएगा। उत्तराखंड में हर परिवार से कोई ना कोई सेना में काम करता है। हमने चुनाव से पहले ही संकल्प ले रखा था कि नई सरकार के गठन होने के बाद सबसे पहला फैसला समान नागरिक संहिता पर होगा। जनता ने हमें मैंडेट (जनादेश) दिया और हम उस दिशा में आगे बढ़ गए हैं।
बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा, “चार धाम यात्रा आसान हुई है। ऋषिकेश में एम्स और उधमसिंह नगर में एम्स का सेंटर खुलने वाला है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ये सब काम हो रहे हैं। पीएम के विशेष लगाव के कारण केदारनाथ में पुनर्निर्माण चल रहा है, बद्रीनाथ के मास्टर प्लान का काम चल रहा है। अनेक मंदिरों और मानसखंड काॅरिडोर के चलते तेज़ी से काम हो रहे हैं. मोदी ने नव भारत और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है और हम भी नव उत्तराखंड की दिशा में बढ़ रहे हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Dehradun News: “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में CM धामी ने किया प्रतिभाग, इन्होंने सौंपा 20 लाख का चेक…
Uttarakhand News: टिहरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री महाराज ने अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास, दिए ये निर्देश…
Tehri News: टिहरी को मिली करोड़ो की सौगात, इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास, जानें इनके बारे में…
BREAKING: अखिलेश यादव के काफिले के साथ बड़ा हादसा, छह गाड़ियों में हुई भीषण टक्कर, कई गंभीर घायल…
Uttarakhand News: सरकारी नौकरी में इन्हें मिल सकता है 10 प्रतिशत आरक्षण, धामी सरकार लाने जा रही है अध्यादेश…
