उत्तराखंड
खुशखबरीः भारतीय सेना में बंपर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, अब ऐसे होगी भर्ती, पढ़े डिटेल्स…
देहरादूनः भारतीय सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। सेना में भर्ती में बड़ा बदलाव होने वाला है। जिससे सशस्त्र बलों की आयु प्रोफ़ाइल में काफी कमी आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ प्रवेश योजना’ लाने वाली है जिसके जरिए सेवा में आए सैनिकों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। जिसके तहत युवाओं को तीन साल की अवधि के लिए सैनिकों के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके बाद युवा सिविल सेक्टर की नौकरियों के लिए किस्मत आजमा सकेंगे।
बताया जा रहा है कि कोविड के कारण सैन्य भर्तियों का काम बिल्कुल ठप पड़ गया था जिससे सेना में जवानों की संख्या में भारी कमी हो गई है। भारत की थल सेना , जल सेना और वायु सेना के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सेना के तीनों अंगों में अभी 1,25,364 रिक्तियां हैं। ऐसे में अग्निपथ प्रवेश योजना से सेना में शामिल हुए अग्निवीरों में टॉप माइंड्स की सेवा बढ़ा दी जाएगी। बाकी के सैनिक मात्र तीन वर्ष की नौकरी के बाद सेना से हट जाएंगे और वो सिविल सेक्टर की नौकरियों के लिए किस्मत आजमा सकेंगे। इस अग्निपथ योजना से सैन्य बजट का बड़ा हिस्सा हथियार प्रणाली के आधुनिकीकरण पर खर्च हो पाएगा तो दूसरी तरफ देशसेवा को उत्सुक युवाओं को अपना सपना पूरा करने का भी मौका मिलेगा।
बता दें कि दो साल पहले कोविड-19 महामारी आने के कारण सेना में भर्तियां रुकने के कारण यह अनूठी अवधारणा सामने आई। कहा जा रहा है कि अब सरकार तीन वर्ष के लिए अग्निवीरों का चयन करेगी। इस दौरान उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों की कठिन चुनौतियों से गुजारा जाएगा। इनमें उग्रवाद विरोधी अभियान, खुफिया सूचनाएं जुटाना और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) से जुड़ी ट्रेनिंग शामिल होंगी। योजना किस रूप में आएगी और कैसे काम करेगी, इस पर विस्तार से जानकारी सामने आना बाकी है। लेकिन इतना निश्चित है कि अब स्थायी सेवा की जगह छोटी अवधि के कार्यकाल के लिए ही सैनिकों की भर्तियां की जाएंगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें