देश
BJP New President: कौन बनेगा बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष? होने वाली है बड़ी घोषणा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट…
BJP New President: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला आ सकता है। 20 जनवरी को जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कयास लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि आज यानी सोमवार से राजधानी दिल्ली में शुरू हो रही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है। माना जा रहा है कि कुछ ही घंटों में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केन्द्र समेत कई राज्यों में सत्ता पर काबिज दल भारतीय जनता पार्टी में आज नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को माना जा रहा है। इसके साथ ही इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
राजनैतिक विशेषज्ञों की मानें तो लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदलकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। हालांकि इस संबंध में कोई भी अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ ले लिया जाना है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने 20 जनवरी 2020 को जेपी नड्डा की पार्टी अध्यक्ष के तौर पर ताजपौशी की थी। अब उनका कार्यकाल पूर्ण होने पर उनका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है। या किसी नए चेहरे को जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है।
भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव प्रदेश संगठनों के चुनाव के बाद होता है। नियम के अनुसार अगर 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन का चुनाव हो गया है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जा सकता है। एक राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए होता है। पार्टी के संविधान की धारा 21 के अनुसार, कोई भी नेता तीन-तीन साल के दो कार्यकाल तक ही बीजेपी का अध्यक्ष रह सकता है। यानी एक नेता लगातार 6 सालों तक अध्यक्ष पद पर रह सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
BREAKING: धामी कैबिनेट की बैठक में हुए ये बड़े फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, एक क्लिक में पढ़ें…
उत्तराखण्ड लोक विरासत में दिखा पहाड़ की शैली का अद्भुत संगम, सीएम ने कही ये बात…
BREAKING: धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, हो सकते है ये महत्वपूर्ण फैसले…
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, यह रही भारत की टीम इलेवन…
Uttarakhand News: यहां तैयार हो रहा प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज, ये होगा आकर्षण का केंद्र…
