देहरादून। (CISCE) काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं की पहली टर्म परीक्षाओं को रद्द करने का फ़ैसला ले लिया है। स्थगित करने का फैसला लिया है,जल्द ही नया शेड्यूल जारी करने को कहा है।
(CISCE) बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी गेरी अराथून ने बताया कि (CISCE) ने बोर्ड के नियंत्रण से बाहर नए कारणों से 2021-22 सत्र के लिए कक्षा 10 और 12 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित करने का फैसला कर दिया है। जल्द ही सभी को संसोधन कर सूचित किया जाएगा। कहा कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होने वाली थीं।
ऐसे में इसके बारे में और अधिक जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org पर विजिट करके ली जा सकती है। यह परीक्षाएं आगामी 15 नवंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब बोर्ड टर्म I परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जल्द जारी करेगा।