देश
ब्रेकिंग : लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास, पक्ष में 454 और विपक्ष में 2 वोट…
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया। बुधवार इसके पक्ष में 454 वोट पड़े वहीं विपक्ष में सिर्फ 2 वोट पड़े। लोकसभा में यह बिल दो तिहाई बहुमत से पास हो गया है। इससे पहले बिल पर हुई चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से कई सदस्यों ने हिस्सा लिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए इसमें ओबीसी आरक्षण की मांग की। साथ ही केंद्र पर ओबीसी की अनदेखी का आरोप लगाया। वहीं राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया।
महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि OBC आरक्षण, परिसीमन का मुद्दा या जनगणना को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, मैं सबका जवाब देता हूं। सबसे पहला जवाब विद्यमान संविधान में तीन तरह के सांसद आते हैं, जो सामान्य, SC और ST कैटेगरी से आते हैं। ये तीनों कैटेगरी में हमने महिलाओं का 33% आरक्षण कर दिया है। अब एक तिहाई सीटों को आरक्षित करना है तो वह सीट कौन तय करेगा? हम करें? अगर वायनाड आरक्षित हो गया तो आप कहेंगे हमने राजनीति की है।
महिला आरक्षण बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार कहा कि महिला आरक्षण के समर्थन में हूं। पंचायतों में महिला आरक्षण एक बड़ा कदम था। उन्होंने कहा कि इस बिल में ओबीसी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए। महिला आरक्षण बिल में ओबीसी आरक्षण नहीं है। उन्होंने कहा कि ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिले। राहुल गांधी ने कहा कि यह बिल अधूरा है।
ओवैसी ने महिला आरक्षण बिल को चेक बाउंस बिल बताया। उन्होंने इसे एंटी ओबीसी और मुस्लिम बताया। ओवैसी ने कहा कि ये डिस्ट्रक्शन बिल है। ओवैसी ने सवाल पूछा कि जैन समुदाय का कोई भी सांसद इस लोकसभा में नहीं है। क्या गृह मंत्री अमित शाह खड़े होकर कह सकते हैं कि क्यों जैन सांसद नहीं है। 1984 के बाद से गुजरात से कोई मुस्लिम सांसद क्यों नहीं बना? मैं सरदार पटेल और नेहरू पर संविधान सभा में मुस्लिम समुदाय को धोखा देने का आरोप लगाता हूं। अगर वो ईमनदार होते तो इस सदन में मुस्लिम प्रतिनिधित्व यहां ज्यादा होता।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का एग्जीबिशन एरिया आम जनता के लिए खुला, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग…
Tehri News: एक ऐसा क्षेत्र जहां एक माह बाद मनाई जाएगी दीपावली, जानें 500 वर्ष पुरानी परंपरा के बारे में…
अनोखी शादी: टिहरी के युवक को दिल दें बैठी यूरोप की रिबेका, ‘मीरा’ बन लिए सात फेरे, हर ओर हो रही चर्चा…
इस कांग्रेस सांसद ने छुपाया था इतना बड़ा खजाना, आयकर विभाग की छापेमारी 300 करोड़ रुपये बरामद…
Job Update: नर्सिंग भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन…
