देश
Good News: इस योजना के तहत हर माह मिलेंगी 18,500 रुपए पेंशन, ऐसे करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स…
अगर आप चाहते है आपको हर माह 18500 रुपए की पेंशन मिले है। तो आपके लिए काम की खबर है। क्योंकि सरकार द्वारा एलआईसी के तहत शुरु हुई स्कीम से आपको ये पेंशन मिल सकती है। इस स्कीम में निवेश का अंतिम समय चल रहा है। यदि आप 31 मार्च तक एलआईसी की इस योजना में निवेश करते हैं तो प्रतिमाह 18500 रुपए की पेंशन मिलेगी। इस योजना के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट या एलआईसी की किसी शाखा में किया जा सकता है। आइए जानते है इस स्कीम के बारे में..
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के नाम से प्रचलित स्कीम को वित्तीय वर्ष 2023-24 में बंद किया जा रहा है। इस योजना के तहत अधिकतम 15 लाख रुपए तक ही निवेश किये जा सकते हैं। साथ ही इसकी समय अवधि भी कुल 10 साल ही है। इसमें 60 साल से ऊपर के लोग ही निवेश कर सकते हैं। एलआईसी की मैच्योरिटी के बाद मूल राशि को वापस कर दिया जाता है। इसमें 15 लाख रुपए निवेश पर प्रतिमाह 9,250 और 30 लाख के निवेश पर 18500 रुपए की प्रतिमाह पेंशन दिये जाने का प्रावधान है। साथ ही पॅालिसी मैच्योर होने पर मूलधन आप निकाल सकते हैं।
बताया जा रहा है कि 2017 में इस स्कीम की शुरुआत की गई थी। यह योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में बंद होने जा रही है। यदि आप 31 मार्च तक इसमें निवेश शुरु कर सकते हैं ।इस स्कीम की एक खास बात यह है कि इसमें पति-पत्नी दोनों निवेश कर सकते हैं. साथ में, वे 30 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं, और उन्हें 15 लाख रुपये के निवेश पर हर महीने 9,250 रुपये की पेंशन मिलेगी। अगर दोनों पति-पत्नी योजना में निवेश करते हैं तो उन्हें हर महीने 18,500 रुपये की पेंशन मिलेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें