उत्तर प्रदेश
सीएम धामी और योगी के बीच परसंपत्तियों को लेकर समझौते पर हरीश रावत ने उठाए सवाल…
लखनऊः विधानसभा चुनावों से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात के बाद पिछले 21 सालों से चला आ रहा दोनों राज्यों के बीच परिसंपत्तियों का मामला सुलझाने के बाद इसे ऐतिहासिक फैसला बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष कांग्रेस यूपी-उत्तराखंड के बीच हुए संपत्तियों के बंटवारे पर सवाल उठा रहे हैं। शनिवार को राजधानी देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके धामी सरकार पर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने परिसंपत्तियों के समझौते के मामले में उत्तर प्रदेश के आगे सरेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के उत्तराखंड के साथ हुए परिसंपत्तियों के समझौते का कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में राज्यपाल से मिलेगी और इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार में यूपी के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर 75:25 के अनुपात का फार्मूला अपनाया गया था, जबकि अब कहा जा रहा है कि परिसंपत्तियों का सर्वेक्षण किया जाएगा।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर शनिवार को उत्तर प्रदेश के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देहरादून आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया और एक रैली के साथ उनको पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री आवास तक ले जाया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारे का मामला जो कई वर्षों का लंबित था मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में सुलझा लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत
विश्व किडनी कैंसर दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने किया लोगों को जागरूक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक
केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित और अपेक्षित कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं- मुख्य सचिव
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर किया स्वागत
