देश
भारत ने श्रीलंका को 55 रनों पर किया ढेर, 302 रन से हासिल की बड़ी जीत…
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका को वर्ल्ड कप के 33वें मुकाबले में 55 रन पर ढेर कर दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया 302 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल करने वाली पहली टीम भी बन गई है। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए, जबकि सिराज को 3 विकेट मिले।
इससे पहले भारत ने शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका के सामने 50 ओवर में 357 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। गिल ने 92 रन और कोहली ने 88 रन बनाए। इन दोनों प्लेयर्स के आउट होने के बाद रन बनाने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर ने संभाल ली। उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 6 छक्के शामिल थे। रवींद्र जडेजा ने 35 रन और केएल राहुल ने 21 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
भारत के 357 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही श्रीलंका के तीसरा खिलाड़ी जब आउट हुआ, उस वक्त टीम का स्कोर महज 2 रन था, 03 रन पर ही चार विकेट और 14 रनों पर छह विकेट आउट हो चुके थे। श्रीलंका के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, जबकि श्रीलंकाई टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। कासुन रजिता ने सबसे अधिक 14 रन बनाये। भारत ने वर्ल्ड कप के 7 में से 7 मैच जीतकर खिताब पर सबसे मजबूत दावा भी ठोंक दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
