देश
Indian Navy Jobs: आ चुकी है Indian Navy कि Vacancy, जल्द करें आवेदन…
Indian Navy Jobs: आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो भारतीय नौसेना ज्वाइन करना चाहते हैं। भारतीय नौसेना में इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में भारतीय नौसेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स भर्ती 2024 कि सूचना जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम कुल 254 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। जारी किए गए सूचना के मुताबिक जनवरी 2025 (ST 25) कोर्स के लिए 24 फरवरी से आवेदन कि प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन कि अन्तिम तिथि 10 मार्च 2024 निर्धारित कि गई है।
आयु सीमा
नेवी की SSC ऑफिसर भर्ती के लिए जन्म तिथि 02/01/2000 – 01/07/2005 के बीच होना अनिवार्य।
सैलरी
सब लेफ्टिनेंट कैंडिडेट्स को बेसिक सैलरी 56,100 रुपये + अन्य अलाउंस।
चयन प्रकरण
– क्वालीफाइंग डिग्री के मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
– शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू देना होगा।
– परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
– फाइनल सिलेक्शन कि प्रक्रिया में सब लेफ्टिनेंट के तौर पर ट्रेनिंग।
– NAIC में 3 साल और अन्य ब्रांच में 2 साल परिवीक्षा पर सेवा करना होगा।
– स्थाई तौर पर इनकी पोस्टिंग।
वैकेंसी के ब्रांच/ कैडर
– एग्जीक्यूटिव ब्रांच- जनरल ब्रांच, पायलट , नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, लॉजिस्टिक्स, नेवल अर्मामेंट इंस्पेट्रोट्रेट (NAIC)
– एजुकेशन ब्रांच- एजुकेशन
– टेक्निकल ब्रांच- इंजीनियरिंग ब्रांच, इलेक्ट्रिकल ब्रांच, नेवल कंस्ट्रक्टर
भर्ती के लिए योग्यता
– जनरल सर्विस, पायलट, नेवल ऑपरेशंस ऑफिसर और ट्रैफिक कंट्रोलर ब्रांच /कैडर के लिए आवेदक का किसी भी ब्रांच से इंजीनियरिंग की डिग्री और न्यूनतम 60% मार्क्स होना अनिवार्य है।
– लॉजिस्टिक्स के लिए न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ BE/b.tech / MBA अनिवार्य।
– एजुकेशन ब्रांच के लिए m.tech/ MSc की डिग्री होनी अनिवार्य है।
– नेवी शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स भर्ती 2024 के लिए आवेदकों का अविवाहित होना जरूरी है।
अन्य जानकारी के लिए भारतीय नौसेना का ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर सकते है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें