देश
Jio ने पेश की शानदार सर्विस, खरीदने की जगह किराए पर लें सकते हैं Laptop, Phone…
लोगों को मोबाईल लेपटॉप की जरूरत रहती है। मोबाईल फोन और लेपटॉप खरीदने के लिए सोचना पड़ता है। जियो की ओर से एक शानदार ऑफर पेश किया गया है। जिसमें लैपटॉप, फोन और डेटा के लिए एयरफाइबर सर्विस अब सस्ती कीमत में ली जा सकती है। जी हां बताया जा रहा है कि इसमें किसी भी लैपटॉप, फोन और जियो एयरफाइबर जैसी सर्विल को खरीदने की बजाय उसे किराए पर लिया जा सकेगा। आइए जानते है कैसे…
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुकेश अंबानी के समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक नई सर्विस के बारे में बताया है। यह एक रेंटल प्लान है। इस सर्विस के तहत किसी भी लैपटॉप, फोन और जियो एयरफाइबर जैसी सर्विस को खरीदने की बजाय उसे किराए पर लिया जा सकेगा। इस सर्विस को DaaS के नाम से जाना जाता है। DaaS के फायदे के बारे में बताया गया है, कि यह फाइनेंशियल सर्विस कम जोखिम वाली होती है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह जियो की फाइनेंशियल सर्विसेज है, जो खासतौर पर कॉरपोरेट के लिए है। मतलब यह सर्विस आम यूजर्स के लिए नहीं है।
बताया जा रहा है कि इस सर्विस के तहत जिसमें एक तय समय के लिए डिवाइस को किराए पर लिया जाता है, जिसे हर माह या फिर एक किश्त में किराया दिया जा सकेगा। बता दें कि बड़ी कंपनियों को एक साथ हजारों के संख्या में लैपटॉप और मोबाइल फोन खरीदना होता है, जिसमें ज्यादा पैसा खर्च करना होता है, जबकि प्रॉफिट आने में काफी साल लग जाते हैं, जिससे कंपनियों पर आर्थिक तौर पर काफी बोझ पड़ता है। ऐसी समस्या से निजात के लिए जियो ने किराए पर लैपटॉप, फोन और अन्य डिवाइस देने की स्कीम निकाली है, जो किसी स्टॉर्टअप या छोटी कंपनी के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
आश्रम पद्धति विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर आवासीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सभी जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू, अधिकारी कर रहे सघन निरीक्षण
