देश
Jio Offer: घर बैठे फ्री में ऐसे लगवाएं जिओ फाइबर, नहीं लगेगा कोई चार्ज, ये मिलेंगे लाभ…
Jio Offer: अगर आप नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेंने की सोच रहे है तो आपके लिए काम की खबर है। Reliance Jio एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। अब आप जीरो कॉस्ट बुकिंग पर नया JioFiber कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। हालांकि ये प्लान लिमिटेंड है इसके लिए कुछ शर्ते है । तो आइए जानते है इस ऑफर के तहत किसे और क्या लाभ मिलेगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार Jio 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये की कीमत वाले पोस्टपेड Jio Fiber Plans पर विशेष लाभ दे रहा है। जो ग्राहक इन नए Jio Fiber पोस्टपेड योजनाओं में से किसी एक को चुनते है, उन्हें मुफ्त इंस्टॉलेशन, गेटवे राउटर, एक सेट-टॉप भी मिलेगा। बॉक्स, और अन्य सामान जिसकी कीमत 10,000 रुपये से अधिक है।
मिलेगी ये सुविधा
बताया जा रहा है कि ऑफर के तहत चुनिंदा पोस्टपेड प्लान पर ब्रॉडबैंड राउटर के लिए इंस्टॉलेशन और डिपॉजिट के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा, नए कस्टमर्स तीन, छह या बारह महीने के पोस्टपेड प्लान में से एक चुन सकते हैं, जो ऑन डिमांड टीवी, 400+ चैनल और अतिरिक्त OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स पा सकते हैं।
ये है सस्ते प्लान
JioFiber के 499 रुपये के प्लान पोस्टपेड में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 30Mbps स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। इस प्लान में 400+ चैनल्स के साथ ऑन डिमांड टीवी और इरोज नाउ, यूनिवर्सल प्लस सहित अन्य ओटीटी ऐप्स मुफ्त मिलते हैं। तो वहीं 599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 30Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में ‘ऑन डिमांड टीवी’ पर 550 से अधिक चैनल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव जैसे 12 अन्य ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
ये है प्लान और डिटेल्स
799 वाले JioFiber पोस्टपेड बंडल में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100Mbps इंटरनेट की सुविधा मिलती है। यह प्लान Eros Now, Universal Plus और 4 अन्य OTT चैनलों जैसे OTT ऐप्स के साथ ही 400 से अधिक चैनलों के साथ ऑन-डिमांड टीवी के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है। वहीं 899 रुपये के पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100Mbps इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। यह 550+ ऑन डिमांड टीवी चैनलों और डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव और 12 अन्य के लिए मुफ्त ओटीटी ऐप सब्सक्रिप्शन को भी क्लब करता है।
ऐसे करें बुक
- सबसे पहले आपको JioFiber रजिस्ट्रेशन वेबपेज पर जाना होगा।
- वेबपेज पर जाने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर डालना है; इसके बाद जेनरेट हुए OTP पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आप 6 नंबर का वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भरें, जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगा।इसके बाद ओटीपी वेरिफाई करें।
- इसके बाद आपको अपना वह पता डालना होगा, जहां आपको JioFiber कनेक्शन की जरूरत है।यह कॉलम भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- Address सबमिट हो जाने के बाद Jio की तरफ से आपके द्वारा शेयर किये गए मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आयेगा।
- यहां आपको यह कंफर्म करना है कि आपके पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट मैजूद हैं।
- टेलीकॉम डिपार्टमेंट नियमों के मुताबिक, सर्विस के लिए आपके पास आधार कार्ड या पहचान और पते का कोई वैलिड प्रूफ होना चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें