देश
Job Update: 40 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती जारी, 30 नवंबर है आवेदन की लास्ट डेट, पढ़ें डिटेल्स…
Job Update: युवाओं के लिए खास खबर है। कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। आयोग की ओर से जीडी कांस्टेबल के 24,369 पदों के अलावा 20 हजार अन्य पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इस प्रकार अब कुल पद की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहले जहां बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सेंट्रल रिसर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स में राइफल मैन और एनसीबी में जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती परीक्षा 24,369 पदों पर होनी था, वहीं अब यह परीक्षा 45,284 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास की होना चाहिए। आवेदन करने वाले आभ्यर्थी की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सभी फोर्स में लेवल-3 (21,700 – 69,100 रुपये) के मुताबिक वेतन दिया जाएगा। हालांकि, एनसीबी (NCB) में सिपाही के पद के पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-1 (18,000 – 56,900 रुपये) का वेतन मिलेगा।
बताया जा रहा है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की 30 नवंबर अंतिम तिथि हैं। ऐसे में अब तक इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, जिन्हेंने इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एसएससी की इस ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
