देश
JOBS: बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें यहां आवेदन…
दिल्ली: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। अच्छे वेतन के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए 30 नवंबर, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर चयनित कैंडिडेट्स को दूसरे भत्तों के साथ 60,000 रुपये वेतन मिलेगा।
बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए एनटीपीसी 15 पदों पर नियुक्त करेगा। ये पद एग्जीक्यूटिव (हाइड्रो) के लिए है। मैकेनिकल या सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री प्राप्त कर चुके कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि बीई या फिर बीटेक में उनके कम से कम 60 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास एक साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 नवंबर, 2021 तक 35 साल होनी चाहिए। भर्ती के लिए इंटरव्यू होगा। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स careers.ntpc.co.in या www.ntpc.co.in के करियर सेक्शन में जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2021 है।
पद का नाम – एग्जीक्यूटिव (हाइड्रो)
पदों की संख्या – 15
पे स्केल – 60 हजार रुपए पे स्केल के और दूसरे भत्तों के साथ पूरी सैलरी दी जाएगी।
जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। यह फीस नॉन-रिफंडेबल है। वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम (XSM) कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्सज्यादा जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
