देश
राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर, अब एटीएम मशीन से मिलेगा गेंहूं-चावल, जानें योजना…
राशनकार्ड धारको के लिए काम की खबर है। अब जल्द ही एटीएम मशीन से राशन मिलेगा। जी हां अभी तक आपने एटीएम मशीन (atm machine) से नोट निकलते देखें होंगे लेकिन अब बहुत जल्द एटीएम मशीन से गेंहूं-चावल भी निकलने लगेंगे। बताया जा रहा है कि सरकार बहुत जल्द ऐसे एटीएम सस्ते गल्ले की दुकानों पर लगाने की प्लानिंग कर रही है। ऐसी तकनीक इजाद की जा रही है। जिसके बाद राशन की दुकानों पर लाइन लगाने की जरूरत नही पड़ेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जल्द ही राशनकार्ड धारको को राशन लेने के लिए लाइन लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानि ATM की शुरुआत पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जाएगी। इसके लिए राशन कार्ड डीएल व आधार कार्ड की तरह पीवीसी यानि स्मार्ट बनाया जाएगा। जिसके बाद राशन एटीएम मशीन में कार्ड स्वैप करते ही संबंधित कार्ड धारक की डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगी।
बताया जा रहा है कि राशन की दुकानों पर अक्सर लंबी लाइन लगी होती है। कई लोग राशन लिए बगैर ही वापस लौट जाते हैं। ऐसे में इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार राशन एटीएम मशीन लगाने की प्लानिंग कर रही है। देशभर में राशन एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी। इस मशीन के राइट बटन प्रेस करते ही लाभार्थी को उतनी ही मात्रा में गेंहू-चावल निकलेगा। जितना प्रति यूनिट दिया जाता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
