देश
पीएम मोदी ने आज कोरोना के लेकर बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, लिए जा सकते हैं कुछ बड़े फैसले…
देश में फिर से कोरोना महामारी से मचे हाहाकार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम को एक आपातकालीन मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी कुछ बड़े फैसले भी ले सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कोरोना के मामलों ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है।
इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी आज गाइडलाइन के साथ कुछ फैसले सुना सकते हैं। इस बैठक में अमित शाह और मनसुख मांडविया के अलावा कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृह सचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के डीजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण का आंकड़ा पहली बार डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गया है।
24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 59 हजार 424 केस सामने आए हैं और 327 लोगों की मौत हुई है। आज 40,000 से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 863 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों में कड़े एहितयाती कदम उठाए जा रहे हैं।
विभिन्न राज्य सरकारें स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघरों, रेस्तराओं आदि को बंद करने का आदेश जारी कर चुकी हैं तो केंद्र सरकार भी नई-नई गाइडलाइंस जारी कर रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, कोरोना की पांचवीं लहर आ चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र में फिर से चिंताजनक हालात बन रहे हैं। यही वजह है कि दिल्ली में पहले नाइट कर्फ्यू और अब वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी कई कड़े कदम उठाए हैं। महाराष्ट्र से ही ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें