देश
Sarkari Naukri: यहां निकली 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन…
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंतजार में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सेंट्रल कमांड मुख्यालय ने ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां जारी की है। इन भर्तियों के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। दसवीं पास युवा भी इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते है। आइए आपको बताते है कि इन भर्तियों के लिए कौन और कैसे आवेदन कर सकता है।
ऐसे करें आवेदन
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सेंट्रल कमांड मुख्यालय ने ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए योगय व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताए गए सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कर के निर्धारित पते पर भेजे। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 जुलाई को भर्ती का नॉर्टिफिकेशन जारी किया गया था।
आवेदन का पता
भर्ती के लिए आवेदन विज्ञापन प्रकाशित होने के 45 दिनों तक होंगे। एचक्यू सेंट्रल कमांड, लखनऊ की इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी दिए गए फॉर्मेट पर आवेदन को भरकर इस पते – कमांडेंट, कमांड हॉस्पिटल (सेंट्रल कमांड), लखनऊ- 226002. पर भेज सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वे विस्तृत नोटिफिकेशन को पढ़ें और फिर आवेदन करें।
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
बताया जा रहा है कि सेंट्रल कमांड मुख्यालय में भर्तियां 17 पद हेल्थ ऑफिसर और 26 पद वाशरमैन के लिए हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये लगा गया है। कुल 43 पदों पर भर्ती होगी। सेंट्रल कमांड मुख्यालय में भर्ती के लिए आवेदक कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। हेल्थ इंस्पेक्टर के लिए न्यूनतम आयु-सीमा 18 और अधिकतम आयु-सीमा 27 वर्ष। वहीं, वाशरमैन के पदों के लिए यह 18 से 25 वर्ष के बीच है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Sarkari Naukri 2022: दस हजार से ज्यादा इन पदों पर भर्ती के लिए 22 अगस्त तक करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैप्टन देवेश जोशी को मिला शौर्य पुरस्कार, 21 लोगों की बचाई थी जान…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सुभाष रमोला ने बदली अपने छोटे से गांव की काया, स्वरोजगार से जुड़े युवा…
Bobby Kataria के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, उत्तराखंड पुलिस जल्द कर सकती है गिरफ्तार…
Tehri News: हाथी ने पैरों से कुचल कर एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहशत…
