उत्तराखंड
खुशखबरी: KV स्कूल में एडमिशन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, आयु सीमा पर कोर्ट ने सुनाया ये फैसला…
देहरादूनः अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन केवी यानी केंद्रीय विद्यालयों में कराना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा अब बढ़ा दी है। अब आप 13 अप्रैल या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। वहीं हाईकोर्ट आयुसीमा को लेकर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने कहा है कि कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा छह साल की ही रहेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिन पैरेंट्स या गार्जियन ने अभी तक अपने बच्चे के एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। वहीं आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका खारिज कर दी गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार 11 अप्रैल 2022 को याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा छह साल की ही रहेगी।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा को 5 वर्ष से बढाकर 6 वर्ष कर दिया था। इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि संगठन ने उम्र सीमा बढाने का फैसला अचानक लिया है, जो अनुचित और मनमाना है। जस्टिस रेखा पल्ली ने याचिका पर सुनवाई की और याचिका खारिज कर दिया है। वहीं केवीएस ने क्लास 1 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च और उसके बाद 11 अप्रैल की गई थी। अब दूसरी बार तिथि बढ़ाते हुए 13 अप्रैल की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
