उत्तराखंड
खुशखबरी: KV स्कूल में एडमिशन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, आयु सीमा पर कोर्ट ने सुनाया ये फैसला…


देहरादूनः अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन केवी यानी केंद्रीय विद्यालयों में कराना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा अब बढ़ा दी है। अब आप 13 अप्रैल या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। वहीं हाईकोर्ट आयुसीमा को लेकर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने कहा है कि कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा छह साल की ही रहेगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिन पैरेंट्स या गार्जियन ने अभी तक अपने बच्चे के एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। वहीं आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका खारिज कर दी गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार 11 अप्रैल 2022 को याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा छह साल की ही रहेगी।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा को 5 वर्ष से बढाकर 6 वर्ष कर दिया था। इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि संगठन ने उम्र सीमा बढाने का फैसला अचानक लिया है, जो अनुचित और मनमाना है। जस्टिस रेखा पल्ली ने याचिका पर सुनवाई की और याचिका खारिज कर दिया है। वहीं केवीएस ने क्लास 1 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च और उसके बाद 11 अप्रैल की गई थी। अब दूसरी बार तिथि बढ़ाते हुए 13 अप्रैल की गई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: धामी सरकार इन्हें देने वाली है बड़ी सौगात, मिलेंगे 2-2 हज़ार रुपए, जानें योजना…
Uttarakhand Weather: फिर बिगड़ सकता है मौसम, इन दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..
सीएम धामी ने ऋषभ पंत की सड़क हादसे में मदद करने वालों को किया सम्मानित, दिए इतने रुपए…
Jobs Update: 12वीं पास युवाओं के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, 69 हज़ार तक है सैलरी…
BREAKING: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई तय, इस दिन खुलेंगे कपाट, देखें मुहर्त…
