देश
Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया तूफान और बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल रहेंगे बंद- हवाई सेवाएं प्रभावित…


पहाड़ी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का व्यापक असर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तटीय इलाकों में दिखाई दे रहा है। आईएमडी (IMD) की तरफ से तूफान को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया गया है। जिसके चलते स्कूल बंद किए गए है तो वहीं हवाई सेवाएं प्रभावित हुई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चक्रवाती तूफान मैंडूस 9 दिसंबर की आधी रात को चेन्नई (Chennai) के पास समुद्र तट से गुजर सकता है। इसे देखते हुए तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तूफान के प्रभाव की वजह से शुक्रवार को चेन्नई में मूसलाधार बारिश भी हुई। चक्रवात पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और आज मध्यरात्रि के दौरान महाबलीपुरम, पुडुचेरी, श्रीहरिकोटा उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा। इस दौरान इन क्षेत्रों में 85 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी।
बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 10 दिसंबर को पहाड़ी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में शीतलहर का सितम देखने को भी मिल सकता है। वहीं तूफान की वजह से पुडुचेरी में भी सभी स्कूलों और कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। तो वहीं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है साथ ही कई अन्य में देरी हुई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: धामी सरकार इन्हें देने वाली है बड़ी सौगात, मिलेंगे 2-2 हज़ार रुपए, जानें योजना…
Uttarakhand Weather: फिर बिगड़ सकता है मौसम, इन दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..
सीएम धामी ने ऋषभ पंत की सड़क हादसे में मदद करने वालों को किया सम्मानित, दिए इतने रुपए…
Jobs Update: 12वीं पास युवाओं के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, 69 हज़ार तक है सैलरी…
BREAKING: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई तय, इस दिन खुलेंगे कपाट, देखें मुहर्त…
