उत्तराखंड
खुशखबरी: 500 उद्यान सहायकों की होगी भर्ती, हटाए गए 102 मालियों को मिलेगी दोबारा नियुक्ति…
देहरादून: प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उद्यान विभाग के अंतर्गत प्रदेश भर में 94 राजकीय उद्यान हैं। जहां पर बागवानी संबंधी फसलों की नई प्रजातियों को परीक्षण और प्रदर्शन किया जाता है। वर्तमान में उद्यानों की हालत खस्ताहाल चल रही है। जिसके देखरेख रखरखाव और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 500 पदों पर उद्यान सहायक की नियुक्ति करने का फैसला लिया है। जिसमें बागवानी क्षेत्र के अनुभवी और प्रशिक्षित लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
सरकार ने उद्यान विभाग में माली पदनाम बदल कर उद्यान सहायक रखा है। कुछ माह पहले ही सरकार ने पदनाम बदलने का निर्णय लिया था। हालांकि, पदनाम परिवर्तन करने से माली के वेतन व अन्य भत्तों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
उत्तराखंड में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए उद्यान सहायक के 500 पदों पर भर्ती होगी। पहली बार विभाग में उद्यान सहायकों की इतनी बड़ी तादाद में नियुक्ति की जाएंगी। चयन प्रक्रिया के लिए उद्यान विभाग रूपरेखा तैयार कर रहा है। वर्तमान में प्रदेश सरकार की ओर से बागवानी विकास के लिए कई योजनाएं संचालित भी की जा रही हैं
राजकीय उद्यान में बागवानी संबंधी फसलों की नई प्रजातियों को परीक्षण और प्रदर्शन किया जाता है। सरकार का मानना है कि उद्यान सहायकों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। साथ ही विभाग के अधीन संचालित उद्यानों में नई प्रजातियां विकसित होने से किसानों को भी जानकारी मिलेगी।
प्रदेश सरकार ने पिछली सरकार के समय उद्यान विभाग से हटाए गए 102 मालियों को दोबारा नियुक्ति देने की भी बात कही है। जिनके पास दो साल का अनुभव होगा उनको दोबारा नियुक्ति दी जायेगी। दोबारा नियुक्ति के लिए तीन माह का विभागीय प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें वापस लिया जाएगा।
कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 500 उद्यान सहायकों की भर्ती की जाएगी। उन्हें उपनल के माध्यम या अन्य चयन प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से रूपरेखा तैयार की जा रही है। पूर्व में हटाए गए मालियों को भी वापस लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
