उत्तराखंड
धराली आपदा के 14वें दिन मिला एक शव, कपड़ों से शिनाख्त की कोशिश, कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली स्थित खीर गंगा और तेलगाड़ में आए सैलाब में लापता हुए लोगों की खोजबीन के बाद करीब 14 दिन बाद एक शव मिला। शव झाला में भागीरथी नदी में मिला है। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. इसी तरह अब मिलने वाले शवों की शिनाख्त प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में अब इन शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के माध्यम से की जाएगी।
धराली आपदा के 14वें दिन सोमवार 18 अगस्त को भी हल्की बारिश के बाद भी आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली में सर्च अभियान जारी रहा। यहां नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ), स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) और सेना की टीम सर्च अभियान में जुटी रही।
वहीं सोमवार को सोमवार को हर्षिल से करीब तीन किमी दूरी पर झाला में एक शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला। हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई लेकिन उसके शरीर पर मिले कपड़ों से उसके सेना के जवान होने की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
धराली हर्षिल आपदा के दौरान सेना के 9 जवानों के साथ ही करीब 68 लोग लापता हो गए थे। उसमें से 2 शव आपदा के दूसरे दिन ही मलबे से बरामद कर लिया गया था. लेकिन उसके बाद से करीब 13 दिन तक कोई शव नहीं मिला। अब आपदा के 14वें दिन एक शव बरामद किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता जन का अूटट विश्वास, 4 घंटे चला आज डीएम जनदर्शन
राजू को मिला नया जीवन; अब है स्वस्थ; डीएम स्वयं कर रहे थे मॉनीटरिंग
महानिदेशक चिकित्सा ने किया जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून का औचक निरीक्षण
धराली आपदा के 14वें दिन मिला एक शव, कपड़ों से शिनाख्त की कोशिश, कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
