उत्तराखंड
विकासखंड कपकोट के शामा इंटर कॉलेज में हुआ बहुउद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
बागेश्वर: विकासखंड कपकोट के शामा इंटर कॉलेज में शुक्रवार को राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जन सेवा थीम पर बहुउद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर आम जनता को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिससे मौके पर ही कई लोगों को लाभ मिला।
शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि कपकोट विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है।
विधायक गड़िया ने प्रदेश सरकार की रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि सरकार हर हाथ को काम देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से जमीनी स्तर पर लागू करना है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसे बुनियादी क्षेत्रों में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों का उल्लेख किया।
पर्यटन की अपार संभावनाए बताते हुए विधायक ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपनी संस्कृति को बचाने और बढ़ावा देने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने लखपति दीदी योजना की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बना रही है। उन्होंने बताया कि कीवी को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना में शामिल करने से क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है।
विधायक गड़िया ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने क्षेत्र में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि जल्द ही नेटवर्क सेवाओं में सुधार होगा। कहा कि क्षेत्र में 25 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान स्वीकृत किया गया है, जिसे मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, शामा में 3 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कपकोट के विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का कार्य प्रगति पर है और गोट वैली परियोजना के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक ने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की भी जानकारी लोगों को दी।
मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने लोगों से सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। शिविर में आम जनता की समस्याओं और शिकायतों को भी सुना गया। चिकित्सा शिविर में 16 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए, जबकि दो लोगों को जीवन सहायक उपकरण और महालक्ष्मी किट प्रदान किए गए।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर राम, सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, एसडीएम अनिल सिंह रावत, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर भवान सिंह कोरंगा, शंकर दत्त जोशी, आनंद सिंह मेहता सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
आईजीआई ने की ‘मोमेंट्स कैंपेन’ की शुरुआत, जानिए वजह
बहुउद्देशीय शिविरों का ऐतिहासिक आयोजन: सेवा, सुशासन और विकास की नई मिसाल…
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी मैं एक और स्वर्णिम अध्याय जुडने से राज्य की आर्थिकी को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ
