उत्तराखंड
Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों में SSB के चार जवान घायल, एक युवक की मौत…
Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे से आ रही है। यहां सूखीढांग के पास ट्रक और एसएसबी की बस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में एसएसबी के चार जवान घायल हो गए है। वहीं सितारगंज में एक युवक की अन्य हादसे में मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार को एसएसबी की बस फायरिंग के प्रशिक्षण के लिए बनबसा जा रही थी। इस दौरान सूखीढांग के पास ट्रक और बस की टक्कर हो गई। हादसे में चार जवान घायल हो गए है। जिनमें एक जवान की हालात गंभीर बताई जा रही है। जवान को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं अन्य तीन जवानों को भी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचला
वहीं दूसरी ओर सितारगंज में सिडकुल रोड पर सड़क पार कर रहे एक युवक को प्राइवेट फैक्ट्री की बस ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक सिडकुल रोड पर कल्याणपुर गांव के पास अपने मवेशियों के लिए घास काटने निकला था। इस दौरान तेज रफ़्तार बस ने उसे कुचल दिया। बस के नीचे आने से युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान इंद्र सिंह बोहरा के रूप में हुई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
