उत्तराखंड
Accident: उत्तराखंड आते हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर घायल, सीएम धामी ने दिए ये निर्देश…
Accident: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर रूड़की से आ रही है। यहा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार में आग लग गई। वहीं हादसे में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए है। उन्हें देहरादून रेफर किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा आज सुबह हुआ है। रिपोर्टस की माने तो शुक्रवार को अल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार से सवार होकर दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। बता दें कि रुड़की में ऋषभ पंत का घर है। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गय। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें देहरादून रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि कार में वह अकेले थे। मर्सिडीज कार का नंबर डीएल 10 सीएन 1717 है। वहीं बताया गया कि दुर्घटना स्थल से ग्रामीणों ने कार से कुछ रुपए भी उठा लिए। दरअसल एक्सीडेंट के बाद कुछ रुपए भी मौके पर पड़े हुए थे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 64 ड्राफ्ट्समैन के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करने करने को बचे हैं बस इतने दिन
चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के सामने अड़े अजिंक्य रहाणे, तो पत्नी राधिका ने लिखा इमोशनल पोस्ट, आप भी करेंगे सलाम
BREAKING: उत्तराखंड शासन का बड़ा फैसला, विभिन्न विभागों में अब इन पदों पर ऐसे होगी भर्ती…
BREAKING: UKPSC अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा, बताई जा रही ये वजह, जानें…
गर्व के पल: अंतिम पग भर भारतीय सेना का हिस्सा बने 331 जांबाज, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा…
