उत्तराखंड
गुड न्यूज: सहायक अध्यापक एलटी के 1431 पदों के लिए विज्ञापन जारी, ऐसे करें आवदेन
देहरादून: शिक्षक बनने का सपना देख रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। अधिनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (एलटी) के 1431 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।
जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी के रिक्त चल रहे कुल 1431 पदों पर जल्द ही सीधी भर्ती की जाएगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी किए गए विज्ञप्ति के मुताबिक, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 04 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगी।
इस दौरान सभी इच्छुक अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
महत्तवपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि – 19.10.2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 04.12.2020
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 06.12.2020
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय – अप्रैल 2020
परीक्षा का मोड ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन यह लोगों के आवेदन के आधार पर यह तय किया जाएगा।
आवेदकों को नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से आगामी 6 दिसंबर 2020 तक परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। जिसके बाद अभ्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। साथ ही आयोग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
प्रदेश में शिक्षकों की कमी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2019 में सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में सीधी भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था।
इसमें कुमाऊं मंडल में 759 और गढ़वाल मंडल में 672 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। वहीं कोर्ट से रोक हटने के बाद अब प्राथमिक सहायक अध्यापक के 625 रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द ही मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।
इसके अलावा उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.कुमकुम रौतेला के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 350 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, इसके लिए विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
