उत्तराखंड
Big Breaking: टिहरी में 69.87 करोड़ की धनराशि अनुमोदित, प्रभारी मंत्री ने दिए ये निर्देश…
टिहरी: टीएचडीसी गेस्ट हाउस नई टिहरी में आज जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की शासी समिति की बैठक हुई। बैठक मंत्री, वित्त शहरी विकास, विधायी एवं संसदीय कार्य जनगणना तथा पुर्नगठन उत्तराखण्ड सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास में प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही कई बड़े फैसले लिए गए। वहीं दूसरी ओर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 69 करोड़ 87 लाख रूपये की जिला योजना का परिव्यय पारित किया गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 69 करोड़ 87 लाख रूपये की जिला योजना का परिव्यय पारित किया गया। वहीं दूसरी ओर मंत्री ने जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की शासी समिति की बैठक में कोरम एवं जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के तहत प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सबसे प्रस्ताव प्राप्त करते हुए प्राथमिकता निर्धारित की जाय। कहा कि सभी लोग 13 जुलाई, 2022 तक प्रस्ताव प्रस्तुत कर दें तथा प्राप्त प्रस्तावों को एसडीएम की रिपोर्ट हेतु संबंधित एसडीएम को भेजना सुनिश्चित करें। कहा कि जो प्रस्ताव सही पाये जायेंगे उनको प्राथमिकता के आधार पर अनुमोदित किया जायेगा। मंत्री ने निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूहों को दी जाने वाली सामाग्री के तहत प्रत्येक ब्लॉक में 3-3 महिला स्वयं सहायता समूहों को लिया जाय।
वहीं बुधवार को जिला सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में 69.87 करोड़ रूपये का परिव्यय पारित किया गया। जल संस्थान, लोनिवि, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को सर्वाधिक बजट आवंटित किया गया। प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करते रहें। गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने डीएसटीओ साक्षी शर्मा को निर्देश दिए कि गत वित्तीय वर्ष की योजना का विभाग और किसी मद में कितना खर्च हुआ, इसकी रिपोर्ट समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराएं। सदस्यों ने लोनिवि और पर्यटन विभाग को अधिक धनराशि देने की मांग उठाई।गत वित्तीय वर्ष में टिहरी की जिला योजना करीब 62 करोड़ रूपये थी। जिला योजना की 15 फीसदी धनराशि स्वरोजगार और आजीविका संवर्द्धन पर खर्च की जाएगी। करीब 11 करोड़ रूपये की धनराशि उद्यान, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध विकास की योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। जल संस्थान को सर्वाधिक 14.99 करोड़ रूपये का बजट आवंटन किया गया।
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि पर्यटन विभाग ने जनहित के कितने कार्य किए उनकी सूची दे। कितने क्षेत्रों को पर्यटन के रूप में विकसित किया। घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने कहा प्रत्येक ब्लॉक में स्मार्ट क्लास स्थापित करें। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने क्षेत्र में जल संस्थान की ओर से कराए गए कार्यों की अपडेट पूछी। कहा कि अधिकारी पैसे का दुरूपयोग न करें। धनोल्टी विधायक प्रतीम पंवार ने नागटिब्बा के लिए वन विभाग के सड़क बनाने का प्रस्ताव रखा।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बैठक में विभागों का परिव्यय निर्धारित किया गया है। अब प्रस्तावों को विधायकों, जिला पंचायत और डीपीसी सदस्यों की प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। विजय कठैत ने नई टिहरी की आंतरिक सड़कों की मरम्मत और पर्यटन सुविधाएं विकसित करने की मांग की। अमेंद्र बिष्ट ने विभागों को जिला योजना की बजाए अन्य योजना से वेतन-भत्तों के लिए धनराशि देने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा पंचायतीराज विभाग को अधिक धनराशि दें ताकि गांवों का समुचित विकास हो।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, घनसाली शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग विनोद कंडारी, प्रतापनगर विक्रम सिंह, सीडीओ नमामि बंसल, डीडीओ सुनील कुमार, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टिहरी सीमा कृषाली, ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, जाखणीधार सुनीता देवी, जौनपुर सीता रावत, धौलधार प्रभा बिष्ट, कीर्तिनगर सोबन सिंह पंवार, जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें