उत्तराखंड
बागेश्वर: डीएम आशीष भटगांई ने वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह और राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को नीलेश्वर स्थित वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह और राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आश्रमों में रह रहे बुजुर्गों और बच्चों से व्यक्तिगत रूप से भेंट की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने सभी को फल और अन्य जरूरी सामान भी वितरित किए। डीएम को अपने बीच पाकर बुजुर्गों और बच्चे काफी प्रसन्न नजर आये।
जिलाधिकारी ने आश्रम पद्धति के अधीक्षक को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम में रह रहे बुजुर्गों और बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। डीएम ने बुजुर्गों व बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने आश्रम में स्वच्छता बनाए रखने और भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आश्रम पद्धति में बच्चों की सुरक्षा के कड़े प्रबंधन और आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए, जिनकी नियमित निगरानी और स्टोरेज की उचित व्यवस्था हो। बैडशीट निरंतर बदलने, फायर उपकरणों का सेफ्टी ऑडिट कराने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के भी सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वहां तैनात कार्मिकों को संवेदनशीलता के साथ अपना कार्य करने तथा उनके कार्य दायित्वों को लिखित रूप में दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रबंधन व अन्य आवश्यक प्रबंधनों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सारी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से होनी चाहिए। उन्होंने आश्रम पद्धति के अधीक्षक को पूरे परिसर के कायाकल्प की दिशा में कार्य करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक विनय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अजय शाह और अधीक्षक आश्रम पद्धति विद्यालय हेम तिवारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बागेश्वर: डीएम आशीष भटगांई ने वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह और राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया
एक लाख की रिश्वत के साथ आईएसबीटी चौकी प्रभारी गिरफ्तार
राज्य सरकार चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील- डॉ आर राजेश कुमार
डीएम ने दूरस्थ क्षेत्र लाखामंडल में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर सुनी जन समस्याएं
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ‘यूनियन वेलनेस डिपॉजिट’ का शुभारंभ
