उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड मतगणना से पूर्व भाजपा और कांग्रेस तैयारियों में जुटी, इस दिन होगी दोनों पार्टीयों की बड़ी बैठक…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में महज एक हफ्ता रह गया है। उससे पहले भाजपा रणनीति बनाने में जुट गई है। मतगणना को लेकर बीजेपी की बड़ी मिटिंग करने जा रही है। जिसमें प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी शिरकत करेंगे। ये मीटिंग 7 मार्च को होगी। जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई है। वहीं आठ मार्च को कांग्रेस कार्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी। जिसमें मतगणना को लेकर चर्चा की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी 7 मार्च को 11 बजे मतगणना को लेकर तैयारी बैठक सुनिश्चित की गई है । ये बैठक होटल पैसिफिक मे होगी। बैठक मे सभी सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रत्याशी एवं विधानसभा प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं कांग्रेस भी मतगणना की तैयारियों में जुट गई है। मतगणना से दो दिन पहले, यानी आठ मार्च से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पार्टी के बड़े नेताओं से गुलजार नजर आएगा। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं तीनों सह प्रभारी देहरादून पहुंचकर मतगणना के दिन पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देंगे ।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के गठन में अब ज्यादा वक्त शेष नहीं रह गया है। 10 मार्च को मतगणना होनी है। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में किस दल की सरकार बनेगी। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही चुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित है। दोनों ही पार्टी को उम्मीद है कि चुनाव परिणाम उसके पक्ष में आएंगे। मतदान के बाद पार्टी की ओर से विभिन्न स्तर पर जुटाए गए फीडबैक के बाद पार्टी और उसके दिग्गज नेताओं का हौसला बढ़ा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
