उत्तराखंड
BIG BREAKING: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में की ये बड़ी घोषणा…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी हलचल तेज हो गई है। रैलियों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में चुनावी तैयारियों में जान फूकंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में कर्नल अजय कोठियाल के नाम की घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने ये फैसला सुनाया है। दरअसल आप ने उत्तराखंड की जनता से सवाल पूछा था कि वो किसे मुख्यमंत्री चाहते हैं। आप के सर्वे में कर्नल अजय कोठियाल का नाम ज्यादातर लोगों ने लिया।
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में आम आदमी पार्टी भी राज्य की जनता का दिल जीतने की जुगत में लगी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां का दौरा कर आम जन को साधने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल देहरादून पहुंचे है। आज देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर सभागार में केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम उम्मीदवार के रूप में कर्नल कोठियाल के नाम की बड़ी घोषणा की है। पिछले दिनों जब मनीष सिसोदिया रुड़की आए थे तो उन्होंने सार्वजनिक सभा में ही पूछ लिया था कि उत्तराखंड की जनता कर्नल अजय कोठियाल जैसे ईमानदार आदमी को मुख्यमंत्री चाहती है या किसी और पार्टी के भ्रष्ट को।आपको बता दें कि कर्नल कोठियाल गढ़वाल के पहाड़ी जिलों में पूरी तरह से सक्रिय हैं। यहां पर उनकी एक बड़ी टीम भी लगातार काम करती रही है। इस तरह इन विधानसभा सीटों के समीकरण देखें तो करीब 21 विधानसभा सीटों पर कर्नल कोठियाल की ज्यादा या कम पकड़ दिखाई देती है।
वहीं खबर है कि चारधाम में कपाट खुलने के साथ ही राज्य में आम आदमी पार्टी एक नए रूप में दिखाई देगी। नए चेहरे के साथ कुछ बड़े और आक्रामक रुख के साथ कार्यक्रम को भी देखा जाएगा। गौरतलब है कि केजरीवाल इससे पहले भी देहरादून पहुंचे थे। तब उन्होंने हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे, किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति होगी। जिससे मुप्त बिजली पर सभी पार्टियों के बयान आने लगे थे। अब देखना होगा की सीएम केजरीवाल आज उत्तराखंड के लिए क्या लेकर आए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें