उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी ने इन भर्तियों को लेकर लिए दो बड़े फैसले, जानें…
उत्तराखंड के दो बड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो बड़े फैसले लिए है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भर्तियो को निरस्त करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। तो वहीं महिला आरक्षण को लेकर भी फैसला लिया गया है। जिससे युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में उच्च स्तरीय समिति की संस्तुति पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2016 से 2021 तक हुई तदर्थ भर्तियों को निरस्त करने के निर्णय का स्वागत किया है। बताया जा रहा है कि प्रस्ताव को अनुमोदित कर लिया गया है। जिसके बाद अब विधानसभा की तमाम भर्तियां निरस्त हो गई हैं। 228 कर्मचारी अब विधानसभा के कर्मचारी नहीं रहें है।
वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूसरा बड़ा फैसला लेते हुए महिला आरक्षण को यथावत रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर करने की स्वीकृति दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने महिला आरक्षण बनाए रखने के लिये अध्याधेश की तैयारी के भी निर्देश दिये हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
