उत्तराखंड
Big Breaking: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस दिन आ सकते है उत्तराखंड, ये रहेगा कार्यक्रम…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से कमर कस चुकी है। प्रचार प्रसार में कोई भी कमर नहीं छोड़ना चाहता। राज्य में नेताओं के दौरे से लेकर जनता को लुभाने के लिए मंच सजने लगे हैं। इसी महीने देवभूमि में बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों के धूआंधार दौरे शुरू हो चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15-16 नवंबर को दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड में रहेंगे। नड्डा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुमाऊं में अल्मोड़ा और रुद्रपुर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान नड्डा बीते दिनों उत्तराखंड में आई आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे कुमाऊं पर खास तौर से ज्यादा फोकस करेगें। देर शाम तक चली बैठक में 11 नवंबर से 30 नवंबर तक के कार्यक्रम तय किए गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इसी महीने उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। हालांकि अभी दोनों ही नेताओं के दौरे की तिथि का प्रदेश भाजपा को इंतजार है। दोनों नेताओं की प्रदेश में बड़ी जनसभाओं के कार्यक्रम भी लगभग तय ही हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्रियों के साथ हुई बैठक में केंद्रीय नेताओं के प्रवास कार्यक्रमों पर मंथन हुआ

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
