उत्तराखंड बीजेपी से जुड़ी बडी खबर आ रही है। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में शीर्ष नेतृत्व ने एक भाजपा नेता की सदस्यता रद्द कर दी है। जिसका निष्कासित पत्र जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि हाजी इदरीश कुरैशी निवासी विधान सभा किच्छा के भाई हाजी इस्लाम कुरैशी के गोकशी जैसा संग्रहीन मामला संज्ञान में आया है।
पत्र में आगे लिखा है कि हाजी इदरीश कुरैशी की सहमति और गोकशी जैसा संगहीन मामला संज्ञान में होने के बाद भी गोकशी होने दी गई। आपको अनुसाशनहीनता में दायित्व मुक्त करते हुए आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित किया जाता है।
Big Breaking: उत्तराखंड BJP की बड़ी कार्रवाई, इन्हें किया पार्टी से निष्कासित, जानें वजह… pic.twitter.com/MQQD5MLk2p