उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड कांग्रेस ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किए 140 पर्यवेक्षक और समन्वयक, देखिए लिस्ट…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है। पार्टी हाईकमान ने राज्य के 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक पर्यवेक्षक व एक समन्वयक समेत कुल 140 प्रतिनिधियों की तैनाती की है। पांच सांगठनिक जिलों के लिए भी पर्यवेक्षक नामित किए गए हैं। जिसकी लिस्ट जारी कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को पर्यवेक्षकों व समन्वयकों की सूची जारी की। विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त किए गए एक पर्यवेक्षक व एक समन्वयक में ज्यादातर हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश से हैं। एआइसीसी ने अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र की 14 विधानसभा सीटों के लिए छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
प्रदेश में कांग्रेस के सांगठनिक जिलों टिहरी के लिए विकास छिकारा को पर्यवेक्षक बनाया गया है। उनके पास दो विधानसभा क्षेत्रों में टिहरी और धनोल्टी की जिम्मेदारी रहेगी। पछवादून जिले के पर्यवेक्षक हरिकिशन जिंदल बनाए गए हैं। उनके पास विकासनगर और मसूरी विधानसभा सीटों का जिम्मा रहेगा। रुड़की सांगठनिक जिले के पर्यवेक्षक मोहम्मद उस्मान हैं। उनके जिम्मे पिरान कलियर और खानपुर सीट की गई हैं। नैनीताल जिले के पर्यवेक्षक का दायित्व राम निवास गवारिया संभालेंगे। लालकुआं और भीमताल विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार उन्हें सौंपा गया है। ऊधमसिंहनगर जिले की जिम्मेदारी इंदरजीत शौकीन को दी गई है। जसपुर और बाजपुर सुरक्षित सीट का पर्यवेक्षण वह करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
