उत्तराखंड
Big News: तीनों सीएम चेहरे जनता ने नकारे, BJP की बंपर जीत, अब फिर बदलेगा उत्तराखंड का सीएम…
देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा इतिहास रच बहुमत के साथ जीत का नया अध्याय लिख रही है। तो वहीं अब नए सीएम को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। भले ही बीजेपी को बंपर जीत मिल रही हो लेकिन सीएम धामी चुनाव हार गए है। धामी ही क्या इस बार चुनाव में जनता ने तीनों सीएम चेहरों को नकार दिया है। किसी भी पार्टी का सीएम फेस जादू नहीं चला पाया है। बीजेपी के धामी, कांग्रेस के हरीश रावत हो, या आप के कोठियाल तीनों ही अपनी-अपनी विधानसभा हार गए है।
खटीमा विधानसभा सीट से धामी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उनको कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने छह हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। इसके बाद अब फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बदले जाएंगे। धामी की हार के साथ ही बीजेपी के नए सीएम चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा की बीजेपी की डूबती नैय्या को सीएम धामी ने ही आखिरी वक्त में बचाया था। लेकिन वह अपनी सीट नहीं बचा पाए है। अब बंशीधर भगत की जीत के साथ ही उनके सीएम बनने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
बता दें कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी। उत्तराखंड में अब तक हुए चार विधानसभा चुनावों का इतिहास दो दशक पुराना है। उत्तराखंड में पिछले चार चुनावों में बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा सत्ता पर काबिज रही हैं लेकिन किसी भी पार्टी ने लगातार दूसरी बार कुर्सी हासिल नहीं की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
