उत्तराखंड
बीजेपी चला रही बड़ा अभियान, प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे आँगनबाड़ी केंद्र सत्तीवाला
देहरादून: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता, गांव बस्ती चलो अभियान में घर घर पहुंच रहे हैं। जिसके तहत जनसहभागिता के साथ सरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान, जनजागरुकता और यात्रा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पार्टी का लक्ष्य, राज्य की सभी पंचायतों के अंत्योदय परिवारों की विकास कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करवाना।
इस अभियान के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर राज्य भर में आयोजित इस अभियान में मण्डल से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों, ग्राम प्रधान, सरपंच से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक शामिल हो रहे हैं। जिसके अंतर्गत पार्टी के सभी प्रतिनिधि न्यूनतम 8 से 10 घंटे एक गांव, बस्ती, बूथ में प्रवास कर रहे हैं।
10 अप्रैल से प्रारंभ इस 3 दिवसीय अभियान के क्रम में आज प्रदेश अध्यक्ष भट्ट डोईवाला के कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय माधोवाला, बूथ संख्या 150 एवं आँगनबाड़ी केंद्र सत्तीवाला का निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तड़ियाल, नगर पालिका अध्यक्ष डोईवाला नरेन्द्र सिंह नेगी, जिला संयोजक (स्थापना दिवस) प्रतीक कालिया, मण्डल अध्यक्ष डोईवाला पंकज शर्मा जी तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती नगीना रानी सहित पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा, एक राजनैतिक पार्टी होने के नाते हम सबका दायित्व है कि समाज को सरकार की विकास योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करवाना। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकसित राज्य बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। जिसका लाभ अंत्योदय परिवारों को शतप्रतिशत मिले, उसके लिए हमें जनता और सरकार के बीच सेतु बनने का काम करना है। राजनैतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते हमारे इन प्रयासों का आशीर्वाद, पार्टी को आने वाले पंचायत चुनावों में मिलना तय है।
कुलदीप कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में प्रवास स्थान पर पार्टी प्रतिनिधि द्वारा निर्धारित 5 कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम कार्यक्रम में मंदिर, अस्पताल, स्कूल इत्यादि में से किसी एक सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दूसरे कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत कार्यालय एवं अन्य किसी सरकारी संस्थान का दौरा किया जा रहा है।
वहीं बूथ के किसी कार्यकर्ता के घर भोजन करने से लेकर सभी समुदायों के नेताओं का प्रवास किया जा रहा है। सभी प्रतिनिधि द्वारा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क कर, आपातकाल में MISA/DRI के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों, कारसेवकों को सम्मानित किया जा रहा है। वहीं अंतिम कार्य के रूप में बूथ समिति की बैठक, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों के साथ पार्टी झंडों के साथ गांव बस्ती की गलियों में यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें संध्या में ग्रामीणों या निवासियों की चौपाल लगाना भी शामिल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव ने सम्बन्धित जनपदों एवं यात्रमार्गों की तैयारियों को परखा
बाबा साहेब ने अपने विचारों, ज्ञान और धैर्य से देश को नई दिशा प्रदान की: मुख्यमंत्री धामी
शिक्षा के मंदिर को यदि बनाया व्यवसाय का अड्डा, तो प्रशासन कर देगा मान्यता निरस्त
उत्तराखंड में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना, अलर्ट जारी
कासीगा स्कूल कर रहा है कैंसर जागरूकता दौड की मेजबानी
