उत्तराखंड
उत्तराखंड में हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू, यहां पाला गिरने का अलर्ट जारी…
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पर्वतीय इलाकों में पाला गिरने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। फिलहाल उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से कम होने के कारण सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ती जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल बारिश के आसार नहीं है और मौसम शुष्क बना रह सकता है। अगले 5 दिनों तक मौसम इसी तरह से रहने का पूर्वानुमान है।
पर्वतीय जिलों में पाले का येलो अलर्ट जारी किया गया है और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है। देहरादून में भी सुबह के समय धुंध छाने के बाद दिन के समय चटक धूप खिल रही है। देहरादून का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम होने के कारण सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभी तक 60 से अधिक छद्म वेष धारी गिरफ्तार
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
