उत्तराखंड
BREAKING: पदक दिलाने के लिए रिश्वत मांग रहा बाबू निलंबित, इस सिपाही का भी सम्मान निरस्त…
देहरादूनः उत्तराखंड में जहां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं आज के इस जश्न के अवसर पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है। वहीं पदक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पदक दिलाने के नाम पर एसडीआरएफ के बाबू ने अपने ही साथी कर्मचारी से खर्चा पानी करने की पेशकश कर दी। जिसका ऑडियो वायरल होने पर कमांडेंट एसडीआरएफ ने बाबू को निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर ड्रग्स माफिया से सांठगांठ के आरोपी कॉस्टेबल हेमंत का पदक निरस्त कर दिया गया है।
बता दें कि पुलिस पदक के लिए मुख्यालय द्वारा कर्मचारियों से आवेदन मांगे गए थे। पुलिस मुख्यालय में तैनात एसडीआरएफ के एएसआई प्रमोद कुमार ने अपने परिचित पुरुष कर्मचारी को फोन कर पदक दिलाने के नाम पर खर्चा पानी करने को कहा। मामले का ऑडियो किसी तरह वायरल हो गया और उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया। जिसके बाद अधिकारियों ने ऑ़डियो की जांच के आदेश दिए है। ऑडियो तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है। एसडीआरएफ के कमांडेंट नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई।
वहीं दूसरी और हरिद्वार के कॉस्टेबल हेंमत का सम्मान निरस्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में हरिद्वार पुलिस ने ड्रग तस्कर से मिलीभगत के आरोप में पुलिसकर्मियों को डीआईजी गढ़वाल के निर्देश पर हरिद्वार से दूसरे जिले में भेजा गया। इसमें एक सिपाही हेमंत का तबादला रुद्रप्रयाग किया गया था। इसी बीच जब पुलिस मुख्यालय से सराहनीय सेवा सम्मान के लिए आवेदन मांगे गए हरिद्वार पुलिस ने हेमंत के नाम की सिफारिश बोर्ड के लिए कर दी। इंटरनेट मीडिया में मामला सामने आने के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर सिपाही का पदक निरस्त कर दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें