उत्तराखंड
सेंट्रल बैंक ने निकाली ऑफिसर पदों पर नई भर्ती, आवेदन शुरू…
बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और नई वैकेंसी ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने जोन बेस्ड ऑफिसर्स (ZBO) की नई भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन आ चुका है।
साथ ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर 21 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी चालू है। सेंट्रल बैंक की इस भर्ती में अभ्यर्थी लास्ट डेट 9 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती की परीक्षा मार्च 2025 में होनी संभावित है। अहमदाबाद में 123, चेन्नई में 58, गुवाहाटी में 43 हैदराबाद में 42 यानी कुल 266 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है।
सेंट्रल बैंक की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए या इसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता होनी जरूरी है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टेट अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। योग्यता के अलावा उम्मीदवारों के पास काम का अनुभव होना भी जरूरी है।
इस नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को अपनी जोन के मुताबिक भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें