चमोली
Uttarakhand News: यहां 5 किलोमीटर पैदल बीमार महिला को कंधे में उठाकर पहुंचाया गया अस्पताल…
Uttarakhand News: चमोली जिले में आए दिन हो रही वर्षा ग्रामीण क्षेत्रों में आफत बन कर टूट रही है। जिले में ग्रामीण मोटर मार्ग बंद होने के चलते आए दिन ग्रामीणों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
ऐसी स्थिति में बीते रोज मंगलवार को जिले के दशोली विकासखंड के दूरस्थ इराणी गांव की बीमार महिला बिमला देवी को ग्रामीणों ने डंडी-कंडी के सहारे पांच किलोमीटर पैदल चलकर जिला अस्पताल (Hospital) गोपेश्वर पहुंचाया।
ईराणी गांव के प्रधान मोहन नेगी के अलावा चंदन सिंह नेगी, दिनेश सिंह, सबर सिंह, अनिता देवी और हेमा नेगी ने कहा कि भारी वर्षा व सड़क निर्माण कार्य से गांव के पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ऐसे में बीमार महिला बिमला देवी को अतिरिक्त पांच किलोमीटर पैदल चलकर डंडी-कंडी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बिरही निजमुला मोटर मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पाणा, इराणी, झिंझी, भनाली, धार किमाला आदि गांवों का संपर्क कट चुका है, जिससे ग्रामीणों को अतिरिक्त पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्राम प्रधान ईराणी मोहन नेगी ने बताया कि झिझी के समीप झूला पुल टूट गया है, जिससे ग्रामीणों को गदेरे फांदकर आवाजाही करनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित विभाग को लिखित और मौखिक रूप से जानकारी दी गई, लेकिन स्थिति जस की तस है। पाणा इराणी सड़क निर्माण का काम वर्ष 2009 से किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
