चमोली
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां पंचायत सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा ,जानिए क्या है मामला…
चमोली: उत्तराखंड में जहां विधानसभा चुनाव नजदीक है वहीं जिला पंचायत चमोली में शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नही ले रहा है। उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर लगाये गये आरोपों के बाद शुरु हुई रार ने अब बड़ा रूप ले लिया है। जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर कोई कार्रवाई न होने से निराश होकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। वहीं, दूसरी ओर सरकार ने मामले में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी चमोली को सौप दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिनों पूर्व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर नंदादेवी राज जात यात्रा में वित्तीय अनियमितता करने के आरोप लगाया है। साथ ही जिला पंचायत के कार्यों में अध्यक्ष के पति पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी के हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। जिसपर जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी ने शासन ने मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं भंडारी ने कहा था कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मौजूदा समय में हमारे किराए के फ्लैट पर रहते हैं, लेकिन उनके द्वारा अभी तक किराया जमा नहीं करवाया गया,जब उनसे किराये की मांग की गई तो वह बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। ये मामला सीएम धामी तक पहुँच गया है। मामले में बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य आक्रोशित हैं। पंचायत सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार सीज करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
