चमोली
अनदेखी: प्रशिक्षित पीआरडी जवान को नहीं मिली तैनाती, 40 अप्रशिक्षितों को दे दी गई तैनाती…
चमोली: युवा कल्याण विभाग चमोली की ओर से जिले में की गई जवानों की तैनाती के मामले में प्रशिक्षित जवानों की अनदेखी का मामला सामने आया है। यहां विभाग की ओर से 66 जवानों की तैनाती की गई। जिनमें से 40 अप्रशिक्षितों को तैनात किया गया है। जबकि जिले में पंजीकृत तीन सौ प्रशिक्षित पीआरडी जवान तैनाती के लिये अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बेरोजगार युवाओं की आउटसोर्सिंग से होने वाली नियुक्ति की पारदर्शिता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि चमोली जिले में युवा कल्याण विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त चार सौ से अधिक पीआरडी जवान सक्रीय पंजीकृत हैं। जिनमें से सौ जवानों को विभाग द्वारा विभिन्न विभागों में तैनाती दी गई है। जबकि तीन सौ जवान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं विभाग की ओर से मांग के आधार पर आउसोर्सिंग से जवानों की तैनाती को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त जवानों की तैनाती की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। लेकिन जिले में नियमों और पंजीकृत जवानों की अनदेखी कर 40 अप्रशिक्षित जवानों की तैनाती की गई है। वहीं विभागीय अधिकारियों के अनुसार अक्टूबर माह में प्रक्रिया की नियमावली में अप्रशिक्षित युवाओं को तैनाती देने का प्रावधान किया गया है। लेकिन उसमें प्रशिक्षण प्राप्त जवानों के न मिलने की स्थिति होने की बात कही गई है। सगर गांव निवासी तनुजा बताती हैं कि उन्होंने पीआरडी के माध्यम से रोजगार की मांग के लिये मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। लेकिन उन्हें अप्रशिक्षित होने के चलते रोजगार देने में असमर्थता जताई गई थी। ऐसे में विभाग में तीन सौ पंजीकृत जवानों की उपलब्धता के बाद भी 40 अप्रशिक्षित युवाओं को तैनाती दिये जाने का मामला विभागीय कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। एसएस भंडारीजिला युवा कल्याण अधिकारी चमोली का कहना है कि शिक्षा विभाग में 66 पीआरडी से भर्ती नियमानुसार व उच्चाधिकारियों के आदेश पर की गई है। अक्टूबर माह में संशोधित नियमावली का संज्ञान लेते हुए प्रक्रिया पूर्ण की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें