चंपावत
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां अभी अभी गहरी खाई में गिरी वैगनआर कार, दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल…
चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां पाटी तहसील में एक कार अनियंत्रित होकर खाई गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गम्भीर घायल हो गए हैं। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने। घायलों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही मृतकों के शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंपावत जिले के पाटी तहसील के अंतर्गत रिगलबैंड के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत दो अन्य घायल हो आज सुबह पाटी से देवीधुरा की ओर जा रही वैगनआर कार रीगल बैंड से कुछ आगे रोड से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गयी है । जिसमें सवार चार में से दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गयी । जबकि दो घायल को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी पहुंचाया गया जिन्हें गम्भीर चोट के कारण हायर सेंटर भेज दिया गया । सभी घायल व मृतक स्थानीय थे ।
गौरतलब है कि विषम भूगोल वाले उत्तराखंड में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का सबब बनी हुई हैं। आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। अकेले पर्वतीय क्षेत्र में रोजाना दर्दनाक हादसों की खबर आ रही हैं। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क सुरक्षा के तमाम दावों के बावजूद हादसों की रोकथाम को सिस्टम कितना सक्रिय है। पर्वतीय मार्गो पर कई जगह ऐसे अंधे मोड़ हैं कि सामने से आ रहा वाहन तक नजर नहीं आता। इसके साथ ही सड़कों के एक तरफ पहाड़ हैं तो दूसरी ओर खाई। इस सबको देखते हुए पर्वतीय मार्गो पर सड़क किनारे पैराफिट लगाए जाते हैं और जहां पैराफिट नहीं हैं, वहां क्रैश बैरियर लगाने का प्रविधान है। इसके पीछे मंतव्य यही है कि वाहन के संतुलन खोने की स्थिति में वह पैराफिट अथवा क्रैश बरियर से टकराकर रुक जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
