चंपावत
गर्व के पलः भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बने उत्तराखंड के सूरज मेहरा…

चंपावत: उत्तराखंड के युवा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। वीरभूमि ने भारतीय सेना कई अफसर और जवान दिए है। इसी कड़ी में अब चंपावत जिले के लोहाघाट निवासी सूरज सिंह मेहरा का नाम भी जुड़ गया है। सूरज भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बन गए हैं। सूरज ट्रेनिंग के बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। सूरज की उपलब्धि पर उनके स्वजनों एवं आस-पड़ोस में खुशी का माहौल है।
बता दें कि मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले सूरज का बचपन का सपना वायु सेना में जाना ही था। मूलरूप से थुवा माहरा निवासी सूरज के पिता अर्जुन सिंह मेहरा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सुबेदार हैं और मां रजनी मेहरा गृहिणी हैं। सूरज ने अपनी प्राथमिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल लोहाघाट से प्राप्त की। इसके बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा उन्होंने सैनिक स्कूल बालाचड़ी (गुजरात) से प्राप्त की। इंटरमीडिएट के बाद सूरज का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में हो गया। 2019 में आइएएफ हैदराबाद से कमीशन प्राप्त वर्तमान में वायुसेना स्टेशन फलोदी राजस्थान में तैनात सूरज की शुक्रवार को पदोन्नति हो गई। अब वह सेना में अफसर बन गए है। सूरज की कामयाबी से परिवार में खुशी की लहर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
