उत्तराखंड
चारधाम यात्रा 2022ः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए लागू होंगे ये नए नियम, बढ़ सकता है किराया, पढ़े पूरी खबर…

देहरादूनः अगर आप उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए प्लान बना रहे हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। सरकार चारधाम यात्रा के नियमों में बदलाव करने वाली है। साथ ही किराया बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अब चारधाम यात्रा में आने वाले निजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिसके लिए परिवहन विभाग यात्रा के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है। इसमें व्यावसायिक वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी करने के साथ ही निजी वाहनों का पंजीकरण भी किया जाएगा. वहीं निजी वाहनों को भी रजिस्ट्रेशन के दौरान वाहन में सवार व्यक्तियों के बारे में जानकारी देनी होगी।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक निजी वाहनों को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आइकन पर क्लिक करके उन्हें यात्रा और यात्रियों के संबंध में पूरी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आवेदक को आईडी जारी की जाएगी और इसे उसे यात्रा मार्ग पर चेकपोस्ट पर दिखाना होगा। इस बार निजी वाहनों का पंजीकरण भी अनिवार्य किया जाएगा। साथ ही वाहनों के लिए किराया बढ़ाने की भी तैयारी चल रही है. जिसका बोझ जनता पर पड़ना तय है। बता दें कि अभी तक 2019 के किराये के आधार पर ही यात्रा का संचालन हो रहा है। जबकि दो साल से डीजल के भाव काफी बढ़ गए हैं। लिहाजा इस साल किराया में वृद्धि होना तय माना जा रहा है।
गौरतलब है कि अभी तक व्यावसायिक वाहन विभाग को सभी जानकारी प्रदान करते हैं और अब इस व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया गया है। वहीं फिटनेस जांच के लिए केवल विभागीय कार्यालय में वाहनों का आना जाना होगा। जबकि बाकी का काम ऑनलाइन हो जाएगा। सरकार की नई योजना के तहत ग्रीन कार्ड के साथ ही यात्रा पर जाने से पहले टिप कार्ड जारी किया जाएगा और इसमें वाहन मालिक यात्रियों और उनके द्वारा जाने वाले स्थानों के बारे में ऑनलाइन जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद टिप कार्ड भी ऑनलाइन जारी किया जाएगा।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
JOB Update: इस सरकारी कंपनी में वॉक इन इंटरव्यू से मिलेगी सीधी नौकरी, 2,50,000 तक है सैलरी…
Chitrashi Rawat: ‘चक दे इंडिया’ की चित्राशी रावत कर रहीं शादी, मेंहदी की रस्मों में दिखा उत्तराखंडी रंग, देखें…
Big Breaking: टिहरी में गुलदार का आतंक, 24 वर्षीय युवती को बनाया शिकार, दहशत में लोग…
Uttarakhand News: रोडवेज बसों में 9 से 15 फरवरी तक ये कर सकेंगे फ्री सफर, आदेश जारी, देखें नियम…
Good News: उत्तराखंड को मिली 5004 करोड़ की सौगात, ये स्टेशन बनेगें वर्ल्ड क्लास, होंगे ये काम…
